अगुवाई बबेरू/बांदा। उन्नाव कांड की घटना पर समाज वादी पार्टी के पूर्व विधायक विशम्भर सिंह यादव की अगुवाई में कस्बे के मेन चैराहा से माँ मढी दाई तक कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया।और जिंदा जला देने वाले अभियुक्तों को फाँसी दिया जाए।पीड़ित परिवार को एक नौकरी और 50 लाख मुआवजा देने की मांग की।हत्यारे कितने प्रभाव शाली हो उनको फाँसी दिलाय जाने की मांग।इस दौरान उमाकांत तिवारी, रामकिशोर यादव, दिलीप सोनी, के के महंत,चुनबाद आलोक यादव, जयकिशन जैकी, आलोक गुप्ता, दिनेश यादव, पुत्तन सिंह, जगन्नाथ गुप्ता हिन यादव, ब्रजमोहन लोक उर्फ पप्पू, अतुल, अशोक अग्रहरि सहित भारी संख्या में उर्फ पप्पू, अतुल संख्या में यादव, सत्यम कार्यकर्ताओ ने कार्यकर्त सरकार विरोधी नारे व पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के नारे लगाते रहे।
उन्नाव कांड की घटना पर पूर्व विधायक की अगुवाई में निकाला कैंडल मार्च