'डॉ बजेश को सर्बिया से मिली डी. लिट की मानद उपाधि

बांदा। उप्र गौरव सम्मान 2019 व गोल्डन बुक ऑव वर्ल्ड रिकार्ड्स से सम्मानित व एकलव्य महाविद्यालय में अंग्रेजी विषय के विभागाध्यक्ष डॉ० बृजेश कुमार गुप्ता "मेवादेव'' ने एक बार फिर से जिले का नाम रोशन किया। आपको 'द इंस्टीट्यूट ऑव द यूरोपियन रोमा स्टडीज एंड रिसर्च इन टू काइम्स अगेंस्ट ह्यूमिनिटि एंड इंटरनेशन लॉ - बेलग्रेड (सर्बिया गणराज्य) से डॉक्टर ऑव लिटरेचर की उपाधि मिली है। इस इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष डॉ0 बजराम हलीती हैं। उन्होंने आपके उज्जवल भविष्य की कामना की है। डॉ० बृजेश अब तक 5 पुस्तकों का लेखन कर चुके हैं। आप लगातार पुस्तकें लिख रहें हैं जिनमें काव्य संग्रह व कहानी संग्रह शामिल हैं व राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पुस्तकों का संपादन भी कर रहे हैं। डॉ० बृजेश को फेजल किंग अरविंद चैधरी राष्ट्रीय कवि 2018 का सम्मान भी मिल चुका है व उन्हें इंटरनेशनल राइटर्स एसोसिएशन के मेंबर ऑव बोर्ड का सदस्य भी बनाया गया है। डॉ0 बृजेश वर्तमान में अफीका की काव्य संस्था "हफीकन प्रिंस आर्ट वर्ल्ड' के राजदूत व प्रबंधक हैं व आप इटली की काव्य संस्था में सेकेटरी जनरल, राजदूत व संरक्षक के पद पर भी आसीन है। आपने यह सम्मान अपने परिवार व जिले के लोगों का सम्मान बताया। बांदा व आसपास के क्षेत्र के साहित्य में रूचि रखने वाले लोग आपसे मो0 न0 - 9454173636 पर संपर्क कर सकते हैं। डॉ० बृजेश के इस सम्मान पर उनके माता-पिता श्री मेवालाल गुप्ता व देवरती गुप्ता, पत्नी वर्षा गुप्ता "संप्रभा", पुत्र प्रथम देव गुप्ता व आपके भाईयों सहित परिवार के सदस्यों सहित एकलव्य महाविद्यालय के प्राचार्य, अन्य कार्यरत प्राध्यापक गण व मित्रों ने खुशी जाहिर की व बधाई दी। आपने फेसबुक पर नवोदित कवियों व लेखकों के लिए "कंटमपरेरी लिटरेरी सोसायटी ऑव अमलोररू बांदा (उ0 प्र0 - भारत) नामक ग्रुप भी चलाते हैं। हाल ही में डॉ० बृजेश ने साहित्यिक व सामाजिक सेवा के लिए विभिन्न गतिविधियों को अंजाम देने के लिए "प्रथम ट्रस्ट" का भी पंजीकरण कराया है।